21 Feb 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा समेत छह नेता मंत्री बने हैं. दिल्ली सरकार की कैबिनेट में शामिल सभी छह मंत्रियों को विभाग दे दिए गए हैं.
रेखा गुप्ता ने सामान्य प्रशासन, सेवाएं, वित्त, राजस्व, महिला एवं बाल कल्याण, भूमि एवं भवन, जनसंपर्क, सतर्कता एवं प्रशासनिक सुधार विभाग अपने पास रखे हैं.
प्रवेश वर्मा को लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है.
वहीं आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
जनकपुरी सीट से पहली बार विधायक और मंत्री बने आशीष सूद बीजेपी के पुराने नेता हैं. उन्होंने इस सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार राजेश ऋषि को लगभग 19 हजार वोटों से मात दी थी.
पंजाबी समुदाय से आने वाले बिजनेसमैन आशीष सूद ने 2002 में दिल्ली बीजेपी सचिव, महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में का काम किया है.
2012 में वे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद चुने गए थे और साल 2016 में उन्हें दिल्ली बीजेपी के प्रचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी.
वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के महासचिव और फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा गोवा बीजेपी इकाई के प्रभारी हैं और जम्मू-कश्मीर के सहप्रभारी भी हैं.
उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. आशीष सूद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से साल 1986 में बी.कॉम की डिग्री ली है.
कॉलेज के दिनों में वे ABVP से जुड़े और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष बने थे.