30 Sep 2024
हिज्बुल्लाह पर हमले करने के साथ ही इजरायल ने हूती विद्रोहियों को भी टारगेट किया है और उनके ठिकानों पर बमबारी की है.
Credit: AP
हिज्बुल्लाह के बाद चर्चा में आए आखिर ये हूती विद्रोही कौन हैं? ये हिज्बुल्लाह की तरह हथियारबंद समूह है, जिन्होंने यमन में बड़े हिस्से पर कब्जा किया हुआ है.
Credit: AP
यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के कथित भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए ये समूह बना था और प्रभाव इतना बढ़ा कि अब यमन इस इनका कब्जा है.
Credit: AP
हूती नाम की बात करें तो ये इस अभियान के संस्थापक हुसैल अल हूती के नाम से है. इन एजेंडा भी इस्लाम को बढ़ावा देना और यहूदियों को खत्म करना है.
Credit: AP
बीबीसी की रिपोर्ट के हिसाब से ये खुद को 'अंसार अल्लाह' यानी ईश्वर के साथी भी कहते हैं.
Credit: AP
ये खुद को हमास और हिज्बुल्लाह की तरह मानते हैं और ईरान की ओर से भी इन्हें समर्थन मिलने की बातें कही जाती हैं.
Credit: AP
पिछले साल के आखिरी में हूती विद्रोहियों ने 27 मालवाहक जहाजों को ड्रोन और रॉकेट हमलों से निशाना बनाया था, जिस वक्त भी इनकी चर्चा हुई थी.
Credit: AP