1 April 2025
Credit: META
गर्मियां शुरू हो गई है, ऐसे में अगर आप बाहर ट्रैवल करते हैं तो आपको पानी की बोतल लेकर चलना होगा.
गर्मी में काफी धूप की वजह से पानी जल्दी गर्म हो जाता है, ऐसे में आपको बताएंगे कि किस बोतल में पानी ज्यादा देर तक ठंडा रहेगा. बोतल खरीदने से पहले बोतल की मटेरिल, इंसुलेशन और उसके साइज का ध्यान रखना जरूरी है.
गर्मी के लिए डबल-वॉल स्टेनलेस स्टील की बोतल सबसे बेस्ट हैं, ऐसी बोतलों में वैक्यूम इंसुलेशन काफी अच्छा होता है.
यह पानी को ठंडा या गर्म रखने में मदद करता है और यह टिकाऊ भी होता है.
कांच की बोतल भी पानी को ज्यादा समय तक ठंडा रखती हैं, लेकिन वे प्लास्टिक की बोतलों की तुलना में अधिक नाजुक होती हैं.
कांच की बोतल भी पानी को ज्यादा समय तक ठंडा रखती हैं, लेकिन वे प्लास्टिक की बोतलों की तुलना में अधिक नाजुक होती हैं.
बोतल खरीदते समय ये ध्यान रखें कि बोतल डबल वॉल इंसुलेशन हो, इसमें पानी ज्यादा देर तक गर्म और ठंडा रहता है.
Credit: Credit name
इसके साथ ही लंबी और पतली बोतलें खरीदें, ऐसी बोतलों में पानी ज्यादा देर तक ठंडा रहता है.
Credit: Credit name
चौड़ी और छोटी बोतल पानी को जल्दी से ठंडा कर सकती हैं, लेकिन वे पानी को उतना देर तक ठंडा नहीं रख सकतीं जितना कि लंबी और पतली बोतलें.
Credit: Credit name