01 Aug 2025
बाजार में पानी की बोतलें अलग-अलग दाम और साइज में मिलती हैं, 6 रुपये से लेकर 150 रुपये तक.
Photo: Pixabay
आमतौर पर लोग 10 या 20 रुपये की बोतल खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस बोतल में सबसे ज़्यादा फायदा है?
Photo: Pixabay
आइए समझते हैं कि किस कीमत पर कितनी मात्रा में पानी मिलता है और कौन-सी बोतल लेना आपके लिए सबसे किफायती रहेगा.
Photo: Pixabay
अगर आप 6 रुपये वाली पानी की बोतल लेते हैं तो आपको 250 ML पानी मिलेगा.
Photo: Pixabay
वहीं, अगर आप 10 रुपये वाली बोतल लेते हैं तो 500 ML पानी मिलेगा.
Photo: Pixabay
6 रुपये वाली दो बोतल लेने से अच्छा है कि आप 10 वाली एक बोतल खरीदें. इससे आपको 2 रुपये का फायदा होगा.
Photo: Pixabay
वहीं, अगर आप 20 वाली बोतल लेते हैं तो एक लीटर पानी मिलेगा. अगर आप 10 वाली दो लेते हैं तब भी पानी एक लीटर हुआ.
Photo: Pixabay
वहीं, अगर आप 20 वाली दो पानी की बोतल लेंगे तो आपको दो लीटर पानी मिलेगा.
Photo: Pixabay
लेकिन, वहीं, अगर आप 2 लीटर पानी के लिए 30 रुपये वाली बोतल ले लेंगे तो आपको सीधा-सीधा 10 रुपये का फायदा होगा.
Photo: Pixabay