WhatsApp Image 2024 09 18 at 42948 PM

कैमरे से ली गई दुनिया की पहली तस्वीर आपने देखी? जानें क्यों है खास

AT SVG latest 1

18 Sep 2024

Photo Credit: AI Generated Image

Hidden camera abigail low bY3mrCYI2KM unsplash

कैमरे में खींची गई हर तस्वीर इतिहास बन जाती है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि कैमरे से खींची गई दुनिया की पहली तस्वीर कौन सी थी. इसे देखकर पक्का आपका दिल खुश हो जाएगा.

GettyImages 1056335352 1

पहली तस्वीर 198 साल पहले खींची गई थी. साल 1826 में दुनिया की पहली तस्वीर फ्रांस के जुझारू इनवेंटर जोसेफ नाइसफोर और उनके मित्र लुइस डॉगेर ने खींची थी.

Credit:  Getty Images

GettyImages 514877622 Louis Jacques Daguerre

इन दोनों की फोटो खींचने की इसी उपलब्धि को दुनिया 'डॉगेरोटाइप' प्रोसेस कहती है और दोनों की इसी उपलब्धि के लिए वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जाता है

Photo: Louis Jacques Daguerre /Getty Images

GettyImages 930115552 Joseph Nicephore

1765 में जन्में जोसेफ नाइसफोर विज्ञान की मदद से फोटोग्राफी मशीन बनाने में जुटे थे.

Photo: Joseph Nicephore/Getty Images

GettyImages 1056335352 1

फोटो म्यूजियम में दर्ज जानकारी के मुताबिक, वह 1926 की वसंत के दिन थे जब जोसफ ने पहली तस्वीर खींची थी. यह तस्वीर बेहद खास है.

Photo: First Camera Picture/Getty Images

Hidden camera bernard hermant IhcSHrZXFs4 unsplash

अमूमन फोटो खींचते समय क्या कैप्चर करना है, हमें मालूम होता है लेकिन, 1826 में ली गई पहली तस्वीर के साथ ऐसा नहीं था.

GettyImages 1056335352 1

सैंट-लूप-डे-वैरेनीज कस्बे में अपने दो मंजिला घर की पहली मंजिल की खिड़की के पास खड़े होकर जोसेफ ने अचानक ही एक तस्वीर कैप्चर कर ली और इसमें खिड़की के बाहर का एक दृश्य कैप्चर हो गया.

Credit: Getty Images

GettyImages 1056335352 1

बस, यही पल इतिहास में दर्ज हो गया और इसे ही दुनिया की पहली तस्वीर “View from the Window at Le Gras” नाम दिया गया.

Credit: Getty Images