pexels pho 1736317308

अपना देश छोड़, किस देश में सबसे ज्यादा बस जाते हैं मुस्लिम? UAE का नहीं है पहला नंबर

AT SVG latest 1

8 Dec 2024

Credit: Pexel

pexels busra boduroglu 1515846342 27085037ITG 1736317428895

दुनिया में 1.8 बिलियन मुसलमान हैं, जिनमें कुछ अपने देश में जन्मे हैं, तो कुछ प्रवास करके दूसरे देशों में बस गए हैं. हर देश में मुस्लिम आबादी का कोई न कोई हिस्सा मौजूद है.

Credit: Credit name

pexels baris 30122246ITG 1736317488913

वर्ल्ड इंटरनेशनल माइग्रेंट रिपोर्ट के अनुसार, मुसलमान अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों का 29 प्रतिशत हिस्सा हैं, जबकि वे दुनिया की कुल जनसंख्या का 25 प्रतिशत हैं.

Credit-Pexel

pexels solyartphotos 16438833 1ITG 1736317830901

क्या आप जानते हैं कि मुसलमानों की आबादी पलायन करके किन देशों में सबसे ज्यादा बसती है? ऐसे कौन से देश हैं, जहां से वे सबसे ज्यादा पलायन करते हैं?

Credit-Pexel

pexels vjapratama 1310102ITG 1736317930128

प्यू रिसर्च सेंटर की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के उन देशों के बारे में जानकारी दी गई है जहां मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा बसती है. टॉप तीन देशों में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और तुर्की शामिल हैं.

Credit-Pexel

pexels bayram yalcin 86843184 16519576ITG 1736318075929

सऊदी अरब में यह आंकड़ा 13 फीसदी है, जबकि संयुक्त अरब अमीरात में 8 फीसदी और तुर्की में 7 फीसदी  है. ये वो देश हैं जहां मुस्लिम सबसे ज्यादा रोजी-रोटी और अच्छी जिंदगी की चाह में आकर बसते हैं.

Credit-Pexel

pexels pnw prod 8575599ITG 1736318205703

रिपोर्ट कहती है कि जिन देशों से मुसलमानों का पलायन सबसे ज्यादा होता है, वे देश हैं भारत (8 फीसदी), सीरिया (10 फीसदी) और अफगानिस्तान (7 फीसदी) है.

Credit-Pexel

pexels vivek mishra 375270 1003917ITG 1736318385027

रिपोर्ट का एक दिलचल्प पहलू ये भी है कि  हिंदुओं के मामले में, केवल 5 प्रतिशत हिंदू ही अपने जन्मस्थानों से बाहर जाकर अन्य देशों में बसते हैं, जो अन्य धार्मिक समूहों की तुलना में काफी कम है.

Credit-Pexel