JEE Main सबसे कठिन एग्जाम्स में से एक है, जिसे क्लीयर करते ही आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.
जेईई मेन 2024 की परीक्षा अब बस कुछ ही हफ्तों दूर है. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता है कि मॉक टेस्ट देना कब शुरू करना चाहिए.
एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट देने से स्टूडेंट्स की प्रैक्टिस बहुत अच्छे तरीके से हो जाती है. इससे उन्हें अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में पता चलता है. साथ ही उनकी टाइम मैनेजमेंट स्किल में भी सुधार होता है.
स्टूडेंट्स को परीक्षा के 3 से 4 महीने पहले मॉक टेस्ट देना शुरू कर देना चाहिए. इससे आपकी स्किल्स में सुधार तो होगा ही साथ में कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा.
स्टूडेंट्स को हर दिन फुल लेंथ मॉक टेस्ट देना चाहिए. ऐसा करने से आपका स्टेमिना भी बढ़ेगा और परफॉर्मेंस भी अच्छी होगी.
मॉक टेस्ट देने से स्टूडेंट्स को पता चलेगा कि वो किन सब्जेक्ट्स में कमजोर हैं, जिससे वो उन विषयों की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं.
मॉक टेस्ट देने का एक और फायदा ये है कि आपकी प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल में भी सुधार होगा और एग्जाम का स्ट्रेस भी कम हो जाएगा.