ताजमहल नहीं है ताजमहल का पुराना नाम, तो फिर इसे पहले क्या बोलते थे?

06 Aug 2025

दुनिया के अजूबों में से एक ताजहल की खूबसूरती को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं.

Credit: Pixabay

इसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था.  

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं मुगलों के शासक शाहजहां द्वारा बनाई गई इस इमारत का पुराना और पहला नाम क्या है और इसका नाम क्यों बदला गया.

Credit: Pixabay

आइए आपको बताते हैं.

Credit: Pixabay

जब मुमताज की कब्र को दफनाया जा रहा था, उस दौरान शाहजहां ने इसका नाम ‘रऊजा-ए-मुनव्वरा’ नाम दिया गया था.

Credit: Pixabay

हालांकि इसे बदलकर बाद में ताजमहल रख दिया गया था.

Credit: Pixabay

अनुमान है कि सफेद संगमरमर के निर्माण को पूरा करने में करीबन 32 मिलियन का खर्च आया था.

Credit: Pixabay