06 Aug 2025
दुनिया के अजूबों में से एक ताजहल की खूबसूरती को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं.
Credit: Pixabay
इसे मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था.
Credit: Pixabay
लेकिन क्या आप जानते हैं मुगलों के शासक शाहजहां द्वारा बनाई गई इस इमारत का पुराना और पहला नाम क्या है और इसका नाम क्यों बदला गया.
Credit: Pixabay
आइए आपको बताते हैं.
Credit: Pixabay
जब मुमताज की कब्र को दफनाया जा रहा था, उस दौरान शाहजहां ने इसका नाम ‘रऊजा-ए-मुनव्वरा’ नाम दिया गया था.
Credit: Pixabay
हालांकि इसे बदलकर बाद में ताजमहल रख दिया गया था.
Credit: Pixabay
अनुमान है कि सफेद संगमरमर के निर्माण को पूरा करने में करीबन 32 मिलियन का खर्च आया था.
Credit: Pixabay