17 April 2025
भारत की राजधानी नई दिल्ली के राजपथ पर स्थित युद्ध स्मारक इंडिया गेट (India Gate) दुनिया के टॉप ऐतिहासिक स्थानों में से एक है.
Credit: PTI
इंडिया गेट का निर्माण उन भारतीय सैनिकों की याद में किया गया, जो पहले विश्व युद्ध (1914-1918) और 1919 के तीसरे एंग्लो-अफगान युद्ध में शहीद हुए थे.
Credit: PTI
इन शहीदों की संख्या 80,000 से अधिक थी.
Credit: Getty Images
इस स्मारक की आधारशिला 10 फरवरी 1921 को ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी.
Credit: PTI
करीब एक दशक तक निर्माण कार्य चलने के बाद, 12 फरवरी 1931 को तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया था.
Credit: PTI
क्या आपको पता है इससे पहले इस जमीन पर क्या था? आइए आपको बताते हैं.
Credit: Getty Images
जिस जगह जगह इंडिया गेट अपनी भव्यता के साथ खड़ा है, वहां पहले एक रेलवे लाइन गुजरती थी.
Credit: Getty Images
उस दौर में दिल्ली का मुख्य रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली में स्थित था और आगरा से दिल्ली आने वाली रेलवे लाइन इसी मार्ग से होकर गुजरती थी.
Credit: Getty Images
बाद में इस रेलवे लाइन का रूट बदला गया और इसे यमुना नदी के किनारे से निकाला गया.
Credit: PTI