जहां इंडिया गेट है उस जमीन पर पहले क्या बना हुआ था? हटानी पड़ी थी ये चीज

17 April 2025

भारत की राजधानी नई दिल्ली के राजपथ  पर स्थित युद्ध स्मारक इंडिया गेट (India Gate) दुनिया के टॉप ऐतिहासिक स्थानों में से एक है.  

Credit: PTI

इंडिया गेट का निर्माण उन भारतीय सैनिकों की याद में किया गया, जो पहले विश्व युद्ध (1914-1918) और 1919 के तीसरे एंग्लो-अफगान युद्ध में शहीद हुए थे.

Credit: PTI

इन शहीदों की संख्या 80,000 से अधिक थी.

Credit: Getty Images

इस स्मारक की आधारशिला 10 फरवरी 1921 को ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी.

Credit: PTI

करीब एक दशक तक निर्माण कार्य चलने के बाद, 12 फरवरी 1931 को तत्कालीन वायसरॉय लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया था.

Credit: PTI

क्या आपको पता है इससे पहले इस जमीन पर क्या था? आइए आपको बताते हैं.

Credit: Getty Images

जिस जगह जगह इंडिया गेट अपनी भव्यता के साथ खड़ा है, वहां पहले एक रेलवे लाइन गुजरती थी.

Credit: Getty Images

उस दौर में दिल्ली का मुख्य रेलवे स्टेशन पुरानी दिल्ली में स्थित था और आगरा से दिल्ली आने वाली रेलवे लाइन इसी मार्ग से होकर गुजरती थी.

Credit: Getty Images

बाद में इस रेलवे लाइन का रूट बदला गया और इसे यमुना नदी के किनारे से निकाला गया.

Credit: PTI