06 Aug 2025
घर का स्ट्रकचर खड़ा करने में TMT लोहे की सरिया का इस्तेमाल होता है. यह मजबूत और टिकाऊ होती हैं.
Photo: AI Generated
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें TMT का मतलब क्या है.
Photo: AI Generated
असल में, TMT का मतलब है कि लोहे के सरिया एक ऐसे प्रोसेस से होकर गुजरी है, जिसमें इसे और भी ज्यादा मजबूत बनाया गया हो.
Photo: AI Generated
TMT का मतलब है "Thermo Mechanically Treated Steel Bars (थर्मो मेकैनिकली ट्रीटेड स्टील बार्स)."
Photo: AI Generated
TMT सरिया एक तरह की लोहे की छड़ (steel rod) होती है जिसे खास तकनीक से बहुत मजबूत और लचीला बनाया जाता है.
Photo: AI Generated
इस प्रोसेस में पहले स्टील को बहुत ज्यादा गर्म तापमान पर गर्म किया जाता है, इसके बाद अचानक से ठंडा कर दिया जाता है. इसे Quenching Process कहते हैं.
Photo: AI Generated
इस प्रोसेस से सरिए की बाहरी परत मजबूत और भीतर की कोर लचीली बन जाती है.
Photo: AI Generated