Screenshot 2023 11 03 114031

बिहार में SDM को मोटी सैलरी के साथ मिलता है ये रुतबा

AT SVG latest 1

3 Nov 2023

Screenshot 2023 11 02 171502

बिहार में हर साल BPSC की परीक्षा आयोजित करवाई जाती है. ये एग्जाम 3 फेज में होता है- प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. इनके आधार पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है. 

SDM और BDO की सैलरी 

Screenshot 2023 11 02 151730

BPSC की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उसकी उम्र 21 साल से कम नहीं होना चाहिए. 

Screenshot 2023 11 03 113651

बिहार लोक सेवा आयोग को लेकर अक्सर ये सवाल किए जाते हैं कि आखिर SDM और BDO को कितनी सैलरी मिलती है और उनकी वेतन वृद्धि किस आधार पर होती है. 

Screenshot 2023 11 03 114609

BPSC अधिकारियों को उनके करियर की शुरुआत में 0 महंगाई भत्ता मिलता है पर समय के साथ ये बढ़ता चला जाता है. वहीं उनका सैलरी स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग के अनुसार होता है. 

Screenshot 2023 11 03 114939

बिहार में SDM की सैलरी 61,500 रुपये से लेकर 72,000 रुपये तक होती है. वहीं BDO का वेतन 43,400 रुपये से 47,800 रुपये तक होता है.

Screenshot 2023 11 03 115234

अधिकारियों को सैलरी के अलावा महंगाई भत्ता, परिवहन भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस भी दिया जाता है.

Screenshot 2023 11 03 115434

बिहार लोक सेवा आयोग में प्रमोशन सीनियर या विभागीय परीक्षा के आधार पर होता है. हालांकि BPSC अधिकारियों का भी प्रमोशन जल्दी हो जाता है.