चांदनी चौक में दुकानों का किराया कितना है?

18 July 2025

Photo: META AI

चांदनी चौक दिल्ली का एक ऐतिहासिक और बहुत ही व्यस्त मार्केट एरिया है, जहां किराया स्थान, दुकान के आकार, लोकेशन (मुख्य सड़क या गली), और प्रथा (पगड़ी या सीधा किराया) पर निर्भर करता है.

Photo:META AI 

यहां हर दिन हजारों लोग शादी की शॉपिंग करने आते हैं. यहां शादी की शॉपिंग से लेकर साड़ियां, लहंगे, इलेक्ट्रॉनिक्स, किताबें, चांदी-सोने के सामान सबकुछ मिलता है.

Photo:META AI 

तो चलिए जानते हैं चांदनी चौक में एक दुकान का किराया कितना है.

Photo:META AI 

चांदनी चौक के दरीबा कलां में रहने वाली प्रीति शर्मा ने बताया कि चांदनी चौक में आज भी कई दुकानों में पगड़ी प्रथा चली आ रही है. उनकी भी चांदनी चौक में चार दुकानें है, जिसका हर महीने सिर्फ 500 रुपये किराया आता है.

Photo:META AI 

पगड़ी प्रथा एक पुरानी किराया व्यवस्था है, जो ब्रिटिश काल से चली आ रही है. इसमें किरायेदार दुकान के मालिक को एक साथ बड़ी रकम (पगड़ी) देते हैं और फिर हर महीने बहुत ही कम किराया देते हैं.

क्या है पगड़ी प्रथा

Photo: META AI

आपको बता दें कि आज भी कई दुकानों का रिकाया 200-500 से लेकर 1000 रुपये तक है, भले ही दुकान करोड़ों की हो.

Photo: META AI

आज भी चांदनी चौक की कई दुकानों पर पगड़ी सिस्टम ही चल रहा है. वहीं, आज के समय में अगर आप किसी से दुकान लेते हैं तो आपको लाख रुपये तक किराया देना पड़  सकता है.

Photo: META AI

जब भारत पर अंग्रेजों का राज था, तब लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में बहुत टैक्स देना पड़ता था. इसके अलावा रजिस्ट्री और सरकारी कागज़ी प्रक्रिया भी काफी मुश्किल भरा और समय लेने वाली थी.

क्यों शुरू हुई थी ये व्यवस्था?

Photo: Meta  AI

टैक्स बचाने और प्रक्रिया आसान बनाने के लिए ये तरीका निकाला गया. ऐसे में एक नया तरीका आया: "पगड़ी देना और दुकान लेना".

Photo: Meta  AI

 इसमें दुकानदार, मकान मालिक को एक बड़ी रकम (पगड़ी) एक बार में देता था और फिर हर महीने बहुत कम किराया देता था.

Photo: Meta  AI