06 Mar 2025
Credit: Meta
आपने आसमान में जब भी सूरज को देखा होगा तो वे लाल, पीला या नारंगी दिखता है. लेकिन सवाल ये हैं कि सूरज हमें अलग-अलग रंग का क्यों दिखता है?
नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार सूरज का असली रंग सफेद होता है. आपको बता दें कि जब भी आप सूरज को अंतरिक्ष से देखेंगे तो वे आपको सफेद दिखेगा.
लेकिन जब आप इसको धरती से देखेंगे तो ये लाल, पीला और नारंगी रंग का दिखेगा. धरती के वातावरण की वजह से हमें सूरज का रंग पीला दिखाई देता है.
सूर्योदय या सूर्यास्त के समय जब आप सूरज को देखेंगे तो ये हैं लाल या फिर नारंगी रंग का दिखता है. वहीं दिन में जब आप सूरज की ओर देखते हैं तो वो आपको पीला दिखाई देता है.
सूरज की रौशनी हमारी आंखों तक पहुंचने से पहले हमारे वायुमंडल से टकराती है, जहां प्रकाश की भौतिकी के कारण इसका अधिकांश रंग हमें पीला दिखाई देता है.
नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब नासा के वैज्ञानिकों ने स्पेस से सूरज की तस्वीर ली उसका रंग सफेद था.. यानी सूरज का असली रंग सफेद है.
जब सूर्य की किरणें हमारे आंखों तक पहुंचती हैं तो उनकी मात्रा काफी ज्यादा होती है, इसलिए वह हमारी आंखों की फोटोरिसेप्टर कोशिकाओं को संतृप्त (saturated) कर देती हैं.
इसलिए हमें सूरज का असली रंग सफेद नहीं दिखता और यह पीला या नारंगी दिखता है.
आपको बता दें कि सूर्य जब चमकता है तो उसकी चमक यानी प्रकाश जब वायुमंडल में गैस के कणों से टकराता है तो यह इंद्रधनुष के सभी रंगों में बदल जाता है.