WhatsApp Image 2025 03 23 at 12030 PMITG 1742716261290

हाईकोर्ट के जज को कैसे हटाया जा सकता है? ये है सिस्टम

AT SVG latest 1

23 March 2025

How to become a High Court Judge 2ITG 1742639629691

हाईकोर्ट के किसी जज की नियुक्ति, पद की शर्तें और हटाने की प्रक्रिया भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217(1)(b) और अनुच्छेद 124(4) में दी गई है. इस प्रक्रिया को महाभियोग (Impeachment) कहा जाता है, जो बहुत जटिल है.

How to become a High Court Judge 3ITG 1742639631154

वहीं हाईकोर्ट के जज को हटाने के लिए जांच प्रक्रिया Judges (Inquiry) Act, 1968 में दी गई है.

WhatsApp Image 2025 03 23 at 10600 PMITG 1742715906263

गुरुगोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय त्यागी ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि हाईकोर्ट को अपने पद का दुरुपयोग या भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर ही हटाया जा सकता है.

WhatsApp Image 2025 03 22 at 35833 PMITG 1742715907741

किसी भी हाईकोर्ट के जज को हटाने के लिए राष्ट्रपति को एक प्रस्ताव (Motion for Removal) भेजा जाता है जिस पर मंजूरी मिलने के बाद जज को उनके पद से हटाया जा सकता है. 

पहला चरण

WhatsApp Image 2025 03 23 at 10411 PMITG 1742715912319

सबसे पहले हाईकोर्ट के जज को हटाने का प्रस्ताव पर कम से कम 100 लोकसभा सांसदों और 50 राज्यसभा सांसदों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं.

WhatsApp Image 2025 03 23 at 10320 PMITG 1742715909242

संसद में प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI), एक हाईकोर्ट चीफ जस्टिस और एक सीनियर प्रतिष्ठित जज की तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया जाता है.

दूसरा चरण

WhatsApp Image 2025 03 23 at 10410 PMITG 1742715910756

अगर समिति आरोपों को सही पाती है, तो प्रस्ताव को पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा में बहस और मतदान के लिए रखा जाता है. जज को हटाने के लिए दोनों सदनों में दो-तिहाई (2/3) बहुमत से प्रस्ताव पास होना जरूरी होता है.

तीसरा चरण

How to become a High Court Judge 5ITG 1742639599040

संसद में प्रस्ताव पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है. राष्ट्रपति इसे मंजूरी देते ही जज को उनके पद से हटा दिया जाता है. 

आखिरी चरण

All Photo Credit: AI Meta