2 May 2025
राष्ट्रीय ध्वज हर देश की पहचान होती है. इसके देश के प्रति लोगों के मन में सम्मान और गर्व होता है.
Credit: Pixabay
सामान्य तौर पर तो किसी झंडे को उसके देश के नाम से पुकारा जाता है जैसे - पाकिस्तान का झंडा, अमेरिका का झंडा या चीन का झंडा, आदि.
Credit: Pixabay
भारत में झंडे को तिरंगा कहकर बुलाते हैं और इसी तरह दूसरे देशों में भी सभी ने अपने राष्ट्रीय ध्वज को नाम दिए हुए हैं.
Credit: Pixabay
पाकिस्तान का झंडा गहरे हरे रंग का है, जिसमें एक सफ़ेद खड़ी पट्टी, एक सफ़ेद अर्धचंद्र और बीच में एक पाँच नुकीले तारे हैं.
Credit: Pixabay
आइए आपको बताते हैं कि जैसे भारत अपने राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा कहता है वैसे पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय ध्वज को क्या कहता है.
Credit: Pixabay
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है और यहां के झंडे का नाम परचम-ए सितारा ओ-हिलाल (Parc̱am-e Sitārah o-Hilāl) है.
Credit: Pixabay