Vicks तो कंपनी का नाम है... इसमें जो 'क्रीम' होती है, उसे क्या कहते हैं?

20 Mar 2025

सर्दी, खांसी या जुकाम ठीक करने के लिए विक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit:  Pixabay

लेकिन विक्स तो असल में एक कंपनी का नाम है वो फिर इसमें यूज होने वाले इस जैल को क्या कहते हैं?

विक्स की वेबसाइट के अनुसार, विक्स वेपोरब में नीलगिरी का तेल (eucalyptus oil), Menthol (पुदीना), cedarleaf तेल, nutmeg तेल, thymol और turpentine तेल मिलाया जाता है.

इन सभी चीजों को पेट्रोलियम जैली में मिक्स करके इस्तेमाल के लिए भेजा जाता है. यानी कि विक्स में इस्तेमाल होने वाले जैल को Petroleum Gel बोलते हैं.

इस जैल का इस्तेमाल सिर्फ विक्स ही नहीं, बल्कि वैसलीन और कई तरह के लिप बाम में भी किया जाता है.

पेट्रोलियम जेल खनिज तेलों और मोम का मिश्रण होती है, जो कि सेमी-सॉलिड जेली जैसे पदार्थ से बनती है.

फिलटरेशन के बाद इस जैल को तैयार किया जाता है.

इसे सफ़ेद पेट्रोलियम, कोमल पैराफिन और बहु-हाइड्रोकार्बन भी कहा जाता है.