21 June 2024
Credit: META
पुराने जमाने में लोग सूरज को देखकर समय का अंदाजा लगाते थे. लेकिन समय के साथ घड़ी का आविष्कार हुआ.
आज हम समय देखने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करते हैं.
घड़ी के समय में AM और PM के जरिए सुबह और शाम का फर्क पता लगता है.
रात के 12 बजे से लेकर सुबह के 12 बजे तक हम लोग AM का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 12 बजे के बाद PM का इस्तेमाल किया जाता है.
लेकिन, क्या आपके दिमाग में ऐसा कभी आया है कि ये AM और PM क्या है.
AM की फुल फॉर्म Ante Meridiem है. दोपहर 12 बजे के समय को AM कहते हैं.
घड़ी में PM की फूल फॉर्म Post Meridiem होता है. घड़ी में दोपहर के 12 बजे के समय को PM कहते हैं.