आसमान में कोहरा या धुंध? यहां समझें दोनों में क्या है फर्क

2 Nov 2023

Byline: Aajtak.in

नवंबर का महीना आ गया है. सुबह के वक्त आसमान में धुंध की चादर फैली नजर आने लगी है.

इस महीने में ठंड की शुरुआत होने लगती है और प्रदूषण भी बढ़ने लगता है.

ऐसे में ये पहचान मुश्किल हो जाती है कि आसमान में कोहरा है या प्रदूषण. आइए इनमें फर्क बताते हैं.

स्मॉग प्रदूषण के कणों को कहते हैं, जो दृश्यता को कम कर देता है. धुआं आमतौर पर जलते कोयले से आता है. 

स्मॉग 

औद्योगिक क्षेत्रों में स्मॉग आम था और आज कुछ शहरों में भी ये आम हो गया है. इसके चलते हवा में धुंधलापन रहता है.

स्मॉग की वजह से आंखों में जलन भी होती है और सांस लेने में तकलीफ होती है. यह जानलेवा भी साबित हो सकता है.

वहीं, जब हवा में मौजूद जलवाष्प ठंड से घनीभूत हो जाता है तो पानी की बूंदें हवा में जगह बना लेती हैं. 

फॉग

इससे वातावरण में एक सफेद चादर सी नजर आने लगती है, जिसे कोहरा या फॉग कहा जाता है.