रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. 'गली बॉय' की जोड़ी को लोग फिर से पंसद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मूवी के छोटे-छोटे क्लिप वायरल हो रहे हैं.
उन्हीं में से एक, मूवी के एक छोटे से वीडियो में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMI) में दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म के प्रोमो में भी जामिया यूनिवर्सिटी की झलक दिखती है. बताया जा रहा है कि यहां नवंबर 2021 में ही यह सीक्वेंस शूट कर लिया गया था.
दरअसल, मूवी एक सीन में ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए प्रोटेस्ट और मीडिया को दिखाया जाना था, जिसके लिए जामिया यूनिवर्सिटी को चुना गया.
जामिया की जाकिर हुसैन लाइब्रेरी के सामने कॉमर्स और केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के बीच कॉरीडोर के बीच एक सीक्वेंस शूट किया गया. (एक स्टूडेंट ने वीडियो पर कमेंट के साथ वीडियो शेयर किया है.)
इस सीन के लिए डेडिकेटेड जूनियर आर्टिस्ट थे और पूरी सीन एक ही दिन में पूरा कर लिया गया.
बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम खान फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर के साथ असिस्ट कर रहे हैं.