24 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में मंगलवार को हुए एक आतंकी हमले में 28 लोगों की जान गई थी. भारत ने इस कायराना हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान को मानते हुए अगले ही दिन यानी कि बुधवार को 5 बड़े फैसले लिए.
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की बैठक में फैसला लिया गया कि 65 साल पुरानी सिधु जल संधि को अब रोक दिया जाएगा. साथ ही अटारी पोस्ट को भी बंद कर दिया गया.
इसके अलावा पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को तलब कर पर्सोना नॉन ग्राटा नोट सौंप दिया है. भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को अवांछित घोषित किया और एक सप्ताह में देश छोड़ने का आदेश दिया है.
इस बीच आइए आपको बताते हैं कि Persona Non Grota होता क्या है?
"Persona non grata" एक लैटिन शब्द है, जिसका मतलब होता है "अवांछित व्यक्ति" या "ऐसा व्यक्ति जिसे किसी देश में स्वागत नहीं किया जाता."
यह शब्द ज़्यादातर राजनयिक (diplomatic) मामलों में इस्तेमाल होता है, जब कोई देश किसी विदेशी राजदूत, अधिकारी या व्यक्ति को अपने देश से निकाल देता है या आने से रोक देता है.
अगर भारत सरकार किसी विदेशी राजनयिक को कहती है कि वो अब भारत में नहीं रह सकता, तो उसे "persona non grata" घोषित कर दिया जाता है.