चक्रवात क्या है? जानिए कब और कैसे आते हैं तूफान
By Aajtak.in
06 May,2023
आंधी या तूफ़ान वायुमंडल में होने वाले उस परिवर्तन को कहते हैं, जिसमें हवा सामान्य से तेज़ गति से चलने लगती है.
गर्मियों में जो आंधी या तूफ़ान आते हैं, वो मुख्य रूप से तापमान के बढ़ने की वजह से आते हैं.
किसी क्षेत्र में जब गर्मी ज़्यादा बढ़ जाती है तो तापमान बढ़ जाता है, जिससे वायु का दबाव कम हो जाता है.
इस दबाव को संतुलित करने के लिए ठंडे स्थानों से अधिक दबाव वाली हवा तेज़ी से गर्म क्षेत्र की ओर बढ़ने लगती है.
तेज़ी से बढ़ने वाली यही हवा आंधी या तूफ़ान का रूप ले लेती हैं. चक्रवात भी एक प्रकार का तूफान है.
चक्रवात में हवा गोलाकार घूमने लगती है, जो समुद्री क्षेत्र से शुरू होती है और फिर तटों की ओर बढ़ती है.
चक्रवात जिस दिशा में आता है, उस दिशा के तटों पर बहुत तेज़ हवाएं उत्पन्न होती हैं जिनसे बड़े नुकसान उत्पन्न हो सकते हैं.
चक्रवात में तेज़ हवाओं, बारिश, तेज़ बिजलियों और तूफानी लहरों की संभावना होती है.
ये भी देखें
क्या होता है सहायक नगर निवेशक का काम, जिन्हें बिहार सरकार दे रही 1.5 लाख सैलरी
HDFC, PAYTM, SYSKA, PVR... मशहूर कंपनियों के फुल फॉर्म जानते हैं आप
जानिए क्यों मरने के बाद भी जानलेवा होता है सांप?
इस देश में पैर नहीं रख सकते पाकिस्तानी, उनके पासपोर्ट पर भी लिखी है ये बात