चक्रवात क्या है? जानिए कब और कैसे आते हैं तूफान
By Aajtak.in
06 May,2023
आंधी या तूफ़ान वायुमंडल में होने वाले उस परिवर्तन को कहते हैं, जिसमें हवा सामान्य से तेज़ गति से चलने लगती है.
गर्मियों में जो आंधी या तूफ़ान आते हैं, वो मुख्य रूप से तापमान के बढ़ने की वजह से आते हैं.
किसी क्षेत्र में जब गर्मी ज़्यादा बढ़ जाती है तो तापमान बढ़ जाता है, जिससे वायु का दबाव कम हो जाता है.
इस दबाव को संतुलित करने के लिए ठंडे स्थानों से अधिक दबाव वाली हवा तेज़ी से गर्म क्षेत्र की ओर बढ़ने लगती है.
तेज़ी से बढ़ने वाली यही हवा आंधी या तूफ़ान का रूप ले लेती हैं. चक्रवात भी एक प्रकार का तूफान है.
चक्रवात में हवा गोलाकार घूमने लगती है, जो समुद्री क्षेत्र से शुरू होती है और फिर तटों की ओर बढ़ती है.
चक्रवात जिस दिशा में आता है, उस दिशा के तटों पर बहुत तेज़ हवाएं उत्पन्न होती हैं जिनसे बड़े नुकसान उत्पन्न हो सकते हैं.
चक्रवात में तेज़ हवाओं, बारिश, तेज़ बिजलियों और तूफानी लहरों की संभावना होती है.
ये भी देखें
IAS vs Judge: कौन है ज्यादा ताकतवर? विकास दिव्यकीर्ति ने बताया
भारत के 4201 टैंक के मुकाबले पाकिस्तान के पास हैं बस इतने...
कहां से कर्नल सोफिया कुरैशी ने ली है आर्मी की ट्रेनिंग?
क्या पाकिस्तान में पकड़ी गईं हैं भारत की महिला पायलट? जानें वायरल हो रहे दावे का सच