05 Aug 2025
आर्मी द्वारा डॉग्स की ट्रेनिंग कराई जाती है. ऐसे कई मिशन हुए हैं, जहां डॉग्स ने आर्मी के जवानों को आतंकियों से बचाया हो.
Photo: PTI
मिशन के लिए डॉग्स को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है और इसके साथ-साथ डॉग्स के खान-पान का भी खास ध्यान रखा जाता है.
Photo: PTI
आजतक से बातचीत के दौरान आर्मी द्वारा बताया गया कि जैसे सैनिकों को राशन मिलता है, ऐसे ही डॉग्स को भी राशन मिलता है.
Photo: PTI
Credit: PTI
आर्मी डॉग्स को रोजाना 230 ग्राम डॉग बिस्किट, 480 ग्राम आटा और चावल, 180 ग्राम दूध, दही, 2 अंडे, 230 ग्राम हरी सब्जी जैसे कद्दू, लौकी और पालक दिया जाता है.
Photo: PTI
इसके अलावा आर्मी में तैनात डॉग्स को हर दिन पनीर और 680 ग्राम मास भी दिया जाता है.
Photo: PTI
आर्मी डॉग्स की सुबह की शुरुआत 5 किलोमीटर दौड़ के साथ होती है और दिन का अंत मालिश के साथ होता है.
Photo: PTI