23 Aug 2025
Photo: AI-Generated
हम सभी इंसान हैं, इंसान कभी ना कभी भावनाओं के चलते, चोट लगने पर या किसी अन्य कारण से रोने लगता है लेकिन क्या हो अगर आप धरती की जगह स्पेस में रोने लग जाएं तो?
Photo: Pexels
स्पेस में चीजें धरती से काफी अलग होती है. जहां आप धरती पर कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं, वहीं स्पेस में आप ऐसा नहीं कर पाते हैं.
Photo: Pexels
ऐसे ही एक चीज रोना भी है, मतलब आप धरती पर रोने लगोगे तो आपके आंसू नीचे बहने लगते हैं पर स्पेस में ऐसा नहीं होता है.
Photo: AI-Generated
अगर आप स्पेस में रोने की कोशिश करते हो तो नमी आपके आंखों के आस पास ही रह जाती है.
Photo: AI-Generated
स्पेस में जीरो ग्रेविटी होने के कारण आंसू सीधे नीचे नहीं गिरते हैं.
Photo: Pixabay
Chris Hadfield, कैनेडियन रिटायर्ड एस्ट्रोनॉट बताते हैं कि आपकी आंखें रो सकती है पर यह एक लिक्विड बॉल की तरह बन जाती है.
Photo: AI-Generated
धरती पर आंसू आसानी से बह जाते हैं लेकिन स्पेस में ऐसा संभव नहीं है.
Photo: Pexels