बाबा सिद्दीकी के बच्चों के पास हैं इतनी डिग्रियां... बेटा विधायक, बेटी डॉक्टर

13 Oct 2024

Pic Credit:'X'@Zeeshan Siddique

बिहार में जन्मे और मुंबई में पले-बढ़े राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी.

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

66 वर्षीय महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी पर हमले के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर 1959 को बिहार के गोपालगंज जिले में माझागढ़ प्रखंड के शेखटोली में हुआ था, लेकिन वह मुंबई में पले-बढ़े.

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

बाबा सिद्दीकी के पिता का नाम अब्दुल रहीम सिद्दीकी और माता का नाम रजिया सिद्दीकी है. उनकी शादी शेहज़ीन सिद्दीकी से हुई है.

बाबा सिद्दीकी का परिवार

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी. कांग्रेस विधायक जीशान वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं.

विधायक है बेटा

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

जीशान सिद्दीकी का जन्म 3 अक्टूबर 1992 को मुंबई में हुआ था. वे बहन अर्शिया से छोटे हैं.

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

जीशान सिद्दीकी ने साल 2013 में मुंबई के श्रमती मीठीबाई मोतीराम कुंदनानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (MMK College) से मैनेजमेंट स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है.

जीशान सिद्दीकी की पढ़ाई

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

बता दें कि जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी ने भी इसी एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की थी और कांग्रेंस छात्र शाखा NSUI जॉइन करके राजनीति में कदम रखा था.

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

जीशान ने एमएमके कॉलेज से बैचलर की डिग्री लेने के बाद साल 2015 में रीजेंट्स यूनिवर्सिटी लंदन से 'ग्लोबल मैनेजमेंट, पीपल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप' का कोर्स किया.

लंदन से किया ये कोर्स

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

बाबा सिद्दीकी की बेटी अर्शिया सिद्दीकी का जन्म 29 जुलाई 1889 को हुआ था. वे एक डॉक्टर और उद्यमी हैं.

डॉक्टर है बेटी

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

अर्शिया सिद्दीकी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई मे हुई है. इसके बाद उन्होंने डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री हासिल की है.

मैनेजमेंट की डिग्री

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique

हायर स्टडीज के लिए अर्शिया लंदन चली गई थीं, जहां से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. 

लंदन से एमबीबीएस

Pic Credit: 'X'@BabaSiddique