घोंघा, मैप या खोपड़ी: तस्वीर में पहले क्या दिखा? जवाब खोलेंगे पर्सनैलिटी के तीन राज

26 Dec 2023

Credit: The Mind Journal

सोशल मीडिया पर आपको कई ऐसी तस्वीरें दिखती होंगी जो आपको कंफ्यूज कर देती हैं.

इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर कहा जाता है. साइकोलॉजिस्ट्स की मानें तो आप इन तस्वीरों में पहले क्या नोटिस करते हैं उस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलते हैं.

आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. इसमें आपने पहले घोंघा देखा, मैप देखा या खोपड़ी देखी? आपके जवाब ले खुलेंगे पर्सनैलिटी के तीन राज. 

Credit: The Mind Journal

ये है तस्वीर

Credit: The Mind Journal

एक्सपर्ट्स की मानें तो आप उन लोगों में से हैं जिन्हें खुलकर अपना जीवन जीना पसंद है. वहीं, आपको चुनौतियां और रोमांच बेहद पसंद है. साथ ही, आप उनमें से हैं जो हर वक्त एनर्जी से भरे रहते हैं. 

घोंघा

Credit: The Mind Journal

The Mind Journal के मुताबिक,  आप आशावादी व्यक्ति हैं. इसी के साथ, आप शांत और तनावमुक्त व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं. वहीं, आप दुनिया को लेकर बहुत जिज्ञासू हैं. 

मैप

Credit: The Mind Journal

आप बहुत शांत व्यक्ति हैं. वहीं, आप लोगों से बहुत गर्मजोशी से मिलते हैं. साथ ही, आप लोगों के लिए दया और सहानुभूति का भाव रखते हैं. 

खोपड़ी

Credit: The Mind Journal