भारत में IAS हैं वैसे पाकिस्तान में कौन होते हैं? UPSC की जैसी है ये संस्था 

31 Jul 2024

भारत में IAS, UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा, उनके कोचिंग संस्थान चर्चा में है. क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में भारत के आईएएस की तरह कौनसा पद होता है...

Credit:  Pixabay

पाकिस्तान में भारत के आईएएस की तरह प्रशासनिक अधिकारी होते हैं, लेकिन उन्हें वहां पीएएस कहा जाता है, जिसका मतलब है पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस.

Credit:  Pixabay

जैसे भारत में इसके लिए सिविल सर्विसेज की परीक्षा को पास करना होता है, वैसे ही पाकिस्तान में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज की परीक्षा होती है.

Credit:  Pixabay

भारत में CSE का आयोजन UPSC की ओर किया जाता है, वैसे ही पाकिस्तान में इसका आयोजन एफपीएससी करता है यानी फेडरल पब्लिस सर्विस कमीशन.

Credit:  Pixabay

पाकिस्तान में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज में लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का चयन होता है. 

Credit:  Pixabay

मगर यहां परीक्षा में हिस्सा लेने वाले और परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम है.  

Credit: Pexels

जैसे साल 2023 में यहां सिर्फ 227 उम्मीदवारों का चयन हुआ था और परीक्षा में करीब 28 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था.

Credit: Pexels