स्टूडेंट्स अक्सर 11वीं में बायोलॉजी विषय का चुनाव करते वक्त इसी भ्रम में रहते हैं कि अब तो उन्हें डॉक्टर ही बनना पड़ेगा. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉयोलॉजी में डॉक्टर बनने के अलावा भी कईं करियर ऑप्शन्स हैं.
बायोलॉजी लेकर स्टूडेंट्स ज्यादातर डॉक्टर बनना पसंद करते हैं. डॉक्टर बनने के बाद आप अस्पताल में काम कर सकते हो या फिर खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हो.
बायोलॉजी विषय लेकर आप फार्मासिस्ट भी बन सकते हैं. फार्मासिस्ट बनने के बाद आप दवाईयों की इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं इसके अलावा अस्पताल में भी नौकरी कर सकते हैं.
इस फील्ड में आप नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं. नर्स बनने के बाद आप हॉस्पिटल या क्लीनिक में काम कर सकते हैं. नर्स को डॉक्टर्स के गाइडेंस में काम करना पड़ता है.
बायोलॉजी लेने के बाद आप Environmental scientist बन सकते है. इनका काम पर्यावरण का इंसानों से कनेक्शन पता करना और उस पर रिसर्च करना है. ये लोग सरकार, रिसर्च एजेंसीज और रिसर्च संस्थानों के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं.
आप बायोलॉजी लेकर माइक्रोबायोलॉजिस्ट भी बन सकते हो. उनका काम bacteria, virus और fungi जैसे Microorganisms को स्टडी करना है. माइक्रोबायोलॉजिस्ट लैब्स और हॉस्पिटल में रिसर्च करते हैं.
इस फील्ड में आप बायोलॉजिस्ट बन सकते हैं. इनका काम पर्यावरण में मौजूद organisms पर रिसर्च करना है. ये लोग लैब और यूनिवर्सिटी में रिसर्च करते हैं.
बायोलॉजी लेने के बाद आप वेटनरी डॉक्टर के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हैं.वेटनरी डॉक्टर जानवरों का इलाज करते हैं.
इस फील्ड में आप बायोकेमिस्ट भी बन सकते हैं. इनका काम लिविंग ऑर्गेनिज्म में होने वाली केमिकल प्रोसेज का विश्लेषण करना है.
आप डेंटिस्ट के तौर पर भी अपना करियर बना सकते हो. डेंटिस्ट का काम दांतो से जुड़ी बीमारी का इलाज करना है. ये लोग क्लीनिक और हॉस्पिटल में काम करते हैं.
बायोलॉजी विषय का चुनाव कर आप जेनेटिक रिसर्चर बन सकते हैं. इनका काम इंसानों में मौजूद जीन्स पर रिसर्च और स्टडी करना है.