gb79052072 1740462597

एक ही पौधे पर दोनों उगते हैं... सरेआम बिकती है भांग, फिर गांजे पर क्यों लगा है बैन?

AT SVG latest 1

23 Feb 2024

g3c86c046b 1740462671

भांग और गांजे का इस्तेमाल लोग नशा करने के लिए करते हैं. हालांकि, इनका प्रयोग आयुर्वेद में औषधि के तौर पर भी होता है.

Credit: Pixabay

gb45e18987 1740462670

भारत में आपको कई जगह भांग के सरकारी ठेके मिल जाएंगे लेकिन गांजे पर प्रतिबंद है.

Credit: Pixabay

g48471a274 1740462532

भांग को पारंपरिक रूप से महा शिवरात्रि और होली के वसंत त्योहार के दौरान वितरित किया जाता है.

Credit: Pixabay

gb45e18987 1740462581

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि भांग और गांजे में क्या अंतर है. आइए आपको बताते हैं.

Credit: Pixabay

g7e4e0701f 1740462591

दरअसल, भांग और गांजा दोनों एक ही पौधे से निकले हैं. इस पौधे को Cannabis Sativa कहा जाता है. हालांकि असल में कैनबीस को हिंदी में भांग ही कहते हैं.

Credit: Pixabay

gf0f30621c 1740462654

इस पौधे को हिस्सों में बांटा जाए तो सबसे ऊपरी हिस्सा इसके फूल और फल का आता है. इसके बाद आती हैं पत्तियां. फिर तना और अंत में जड़.

Credit: Pixabay

gb23bde04e 1740462654

सबसे ऊपर वाले पार्ट यानी पौधे के फल-फूल वाले हिस्से को सुखाकर गांजा तैयार किया जाता है.

Credit: Pixabay

g8f2992028 1740462654

यदि सूखने के बाद इसका तेल भी निकाल लिया जाए तो यह चरस बन जाता है.

Credit: Pixabay

ge3c1522d4 1740462654

जबकि इसके पत्तियों से भांग बनती है. इसके तने और जड़ों का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल यूज के लिए किया जाता है. भारत में भांग की खेती पर प्रतिबंध है. 

Credit: Pixabay

g3258ea223 1740462532

दरअसल, साल 1985 में भारत सरकार ने नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज (NDPS) अधिनियम के तहत देश में भांग की खेती को प्रतिबंधित कर दिया था.

Credit: Pixabay

लेकिन यही NDPS अधिनियम राज्य सरकारों को बागवानी और औद्योगिक उद्देश्य के लिए भांग की खेती की अनुमति प्रदान करने का अधिकार भी देता है.

Credit: Pixabay

gardening 1740463500

एनडीपीएस ऐक्ट के मुताबिक ‘केंद्र सरकार कम टीएचसी मात्रा वाली भांग की किस्मों पर अनुसंधान और परीक्षण को प्रोत्साहित कर सकती है.

Credit: Pixabay

nap time g 1740463500

pexels pho 1740463978 2

राज्य सरकार ने अनुमति मिलने के बाद ही कोई व्यक्ति भांग की खेती कर सकता है. इसका लाइसेंस लेना पड़ता और सरकारी कर्मचारी खेती का मुआयना भी करते हैं.

Credit: Pexels

pexels pho 1740463978 1

केंद्र सरकार के अनुसार, भांग का उपयोग चिकित्सा, वैज्ञानिक, औद्योगिक और बागवानी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.

Credit: Pexels

pexels pho 1740463978 3

चूंकि यह नैचुरली उगने वाला पौधा है और भारत में भारी मात्रा में भांग का इस्तेमाल भी किया जाता है, इसलिए भारत सरकार ने इसकी पत्तियों को कानून से बाहर रखा.

Credit: Pexels

pexels pho 1740463995 3

AIIMS Delhi में 3 साल से अधिक समय तक कैनाबिस पौधे पर शोध कर चुके डॉ. अनिल शेखावत की राय में कैनाबिस के मनौवैज्ञानिक असर को देखते हुए पूरी पौधे को लीगल करना किसी भी देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

Credit: Pexels

pexels pho 1740463995 2

कैनाबिस पौधे के फल-फूल वाले में हिस्से में 2-10% तक की मात्रा में THC पाई जा सकती है. इसी हिस्से से गांजा तैयार होता है.

Credit: Pexels

pexels pho 1740463978

इस कंपाउंड में Abuse Potential है यानी किसी भी कीमत पर बार-बार लेने पर लत लग सकती है.

Credit: Pexels

pexels pho 1740463995 1

साइंस की दुनिया में इसे ही लेकर सबसे ज्यादा शोध होते हैं. इसी केमिकल कंपाउंड के कारण इसकी खेती को इससे जुड़े उत्पादों को बैन किया जाता है. 

Credit: Pexels

gb45e18987 1740462581

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 15 नवंबर 2021 से आधिकारिक तौर पर भांग के बीज और भांग के बीज से बने उत्पादों को '0.3 प्रतिशत से कम THC' के रूप में प्रमाणित किया है.

Credit: Pixabay

g2ffb042da 1740462597

सरकारी ठेके पर जो भांग मिलती है उनमें 0.3 टीएससी से ज्यादा नहीं हो सकता है इसके अलावा ठेके पर कैनबीस के पौधे से बना गांजा नहीं बेचा जा सकता है क्योंकि वह ज्यादा हानिकारक और लत लगा देने वाला होता है.

Credit: Pixabay

pexels pho 1740463979

यही कारण है कि गांजे पर भारत में बैन लगा हुआ है और भांग का इस्तेमाल दवाइयों आदि में होता है.

Credit: Pexels