रेड, येलो, ऑरेंज और ग्रीन... वेदर के चारों कलर कोड का समझें मतलब

By:  कुमार कुणाल

11 July 2023

जब मौसम तेजी से अपने रंग बदलता है तो मौसम विभाग इस बात का इशारा हमें अलग-अलग रंगों के जरिए देता है.

Different color codes

दूसरे शब्दों में, आईएमडी मौसमी गतिविधियों के बारे में रंग के आधार पर अलर्ट जारी करता है. जैसे- रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट.. आइये जानते हैं, इनके लिए क्या पैमाने होते हैं.

Different color codes

रेड अलर्ट एक चेतावनी है जो तब जारी की जाती है जब बेहद खराब मौसम की स्थिति होती है. इस दौरान निश्चित रूप से परिवहन और बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इससे जान को खतरा भी हो सकता है. रेड अलर्ट एक्शन लेने की बात कहता है.

Red Alert

ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब बेहद खराब मौसम की आशंका होती है, जिससे परिवहन, रेल, सड़क और हवाई मार्ग में व्यवधान हो सकता है. ऑरेंज रंग तैयार रहने का संकेत देता है.

Orange Alert

येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को दर्शाता है. ये तब जारी किया जाता है जब संभावना होती है कि स्थितियां और खराब हो सकती हैं, जिससे सामान्य जीवन में व्यवधान पैदा हो सकता है. येलो रंग स्थिति से अवगत करवाने के लिए होता है.

Yellow Alert

हरे रंग के कोड का मतलब है कि मौसम संबंधी कोई घटना हो सकती है, लेकिन इसके लिए किसी भी प्रकार की सलाह जारी करने की आवश्यकता नहीं है. हरे रंग का मतलब तब जारी किया जाता है, जब किसी सलाह की जरूरत नहीं होती.

Green Alert