पानी का कोई रंग नहीं होता फिर समंदर नीला क्यों दिखता है?

21 Mar 2025

Credit: Meta

पानी के बिना हमारा जीवन असंभव है. शरीर को ठीक रहने के लिए पानी काफी जरूरी है.

अगर आपके शरीर को ठीक से काम करने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है तो आप बीमार हो सकते हैं.

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पानी का तो कोई रंग नहीं होता लेकिन समंदर का पानी नीला क्यों दिखता है?

पानी के अणु (Molecule) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से बने होते हैं, जो बड़ी मात्रा में ऊर्जा को अवशोषित (Absorbed) नहीं कर सकते.

जब भी प्रकाश पानी से होकर गुजरता है, तो वह प्रकाश की किरणों को अवशोषित  (Absorbed) नहीं करते और किरणें आर-पार हो जाती हैं. इसी कारण पानी हमें रंगहीन या पारदर्शी दिखाई देता है.

तो चलिए जानते हैं कि समंदर का पानी नीला क्यों दिखता है. आप जानते हैं कि सूर्य की रोशनी में इंद्रधनुष के सात रंग शामिल होते हैं तो यही रोशनी समुद्र पर पड़ती है.

लाल, हरा और पीला रंग  समुद्र अवशोषित (Absorbed) कर लेता है, जबकि नीला रंग परावर्तित होकर बाहर आ जाता है. वहीं,  हमारे आंखों को नीला रंग जल्दी दिखती है, इसलिए समुद्र का रंग नीला दिखता है.