06 Sep 2024
पहलवान विनेश फोगाट अब कांग्रेस में शामिल होने जा रही हैं. कांग्रेस जॉइन करने से पहले विनेश ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है.
All Photo Credit: PTI
विनेश फोगाट ने पॉलीटिक्स में आने से पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि विनेश भारतीय रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर रेलवे में काम कर रही थीं.
विनेश उत्तर रेलवे में लेवल-7 कैटेगरी की नौकरी कर रही थीं.
बता दें कि रेलवे में ओएसडी स्पोर्ट्स एक पद होता है, जिसमें स्पोर्ट्स कोटा से लोगों को रिक्रूट किया जाता है.
हाल ही में अमन सहरावत को भी ओलंपिक में पद मिलने के इस पद पर नौकरी दी गई थी.
इस पद पर नौकरी ओलंपिक या इंटरनेशनल स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दी जाती है.