06 Sep 2024
स्टार भारतीय रेसलर विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री होने जा रही है. विनेश 6 सितंबर (शुक्रवार) को दोपहर 2.30 बजे कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी.
कांग्रेस में शामिल होने के लिए विनोश फोगटा ने अपनी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि विनेश फोगाट कितनी पढ़ी लिखी हैं और उन्होंने कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
कुश्ती जगत में भारत का नाम रौशन करने वाली विनेश फोगाट का जन्म हरियाणा के भिवानी में हुआ था.
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झोझू कलां के केसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है.
इसके बाद विनेश फोगाट ने उच्च शिक्षा के लिए रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी की.
पढ़ाई-लिखाई में रुचि होने के बाद भी विनेश फोगाट ने अपने करियर के लिए आम लड़कियों की तरह डॉक्टर या इंजीनियर का विकल्प नहीं चुना, बल्कि उन्होंने कुश्ती में कदम रखe.