विकास दिव्यकीर्ति ने 22 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC, जानें नंबर और रैंक

06 April 2025

UPSC एस्पिरेंट्स के बीच डॉ. विकास दिव्यकीर्ति काफी फेमस हैं. दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने साल 1996 में पहला यूपीएससी अटेंप्ट दिया था.

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उस समय उनकी क्या उम्र थी? किस विषय में यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम दिया था? कितनी रैंक और नंबर आए थे?

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि साल 1996 में उन्होंने UPSC का एग्जाम दिया था. उस समय उनकी उम्र महज 22 साल थी और पहले अटेंप्ट में सेलेक्शन हो गया था.

उन्होंने बताया कि प्रीलिम्स में सोशियोलॉजी और मेन्स में सोशियोलॉजी हिंदी साहित्य विषय था. यूपीएससी एग्जाम में उनकी 384 रैंक आई थी.

विकास दिव्यकीर्ति ने इंटरव्यू में बताया कि मुख्य परीक्षा में हिंदी साहित्य में 343, GS में 321, सोशिलॉजी में 247, निबंध में 112 और इंटरव्यू में 156 नंबर आए थे.

विकास दिव्यकीर्ति को होम मिनिस्टरी कैडर में सेंट्रल सेक्रेटेरियल सर्विस में नौकरी मिली थी, लेकिन कुछ महीने बाद उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

आज डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की कोचिंग की दुनिया में सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय शिक्षकों में गिना जाता है.