चुनाव नतीजों के बाद आगे क्या... इस एक दस्तावेज से तय होती है उम्मीदवार की जीत

08 Oct 2024

चुनाव आयोग की तरफ से अपलोड किए गए नवीनतम रुझानों से पता चला है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त चल रही है.

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती अभी जारी है.

कंडक्ट ऑफ इलेक्शनरूल्स के नियम 63 के अनुसार, वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर (RO) उम्मीदवारों के मतगणना का डेटा रिजल्ट शीट में डालते हैं.

इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर परिणामों की घोषणा करता है. इस घोषणा के बाद भी पार्टी की जीत नहीं मानी जाती है.

तो आइए जानते हैं कि जीत की घोषणा होने के बाद असल में जीत कब मानी जाती है.

जीत पक्की तब मानी जाती है जब पार्टी के जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाता है. भले ही वोटों की गिनती में किसी भी पार्टी ने जीत हासिल कर ली हो.

लेकिन जब तक सर्टिफिकेट पर मुहर लगकर नहीं आती, जीत नहीं मानी जाती.

जीत की घोषणा करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर विजेता उम्‍मीदवार को जीत का सर्टिफिकेट देता है.

सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद ही प्रत्याशी की जीत को फाइनल समझा जाता है.

Pictures Credi: PTI