10 Feb 2024
Credit: Credit Name
स्टफ्ड टॉय सबको बहुत पसंद आते हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा लोगों को पसंद होता है टेडी बियर.
वैलेंटाइन वीक में 10 फरवरी को टेडी बियर डे मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट देते हैं.
टेडी बियर लोगों को बहुत पसंद आते हैं, लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो टेडी बियर के इतिहास को जानते हैं. आइए जानते हैं कैसे हुआ टेडी बियर का जन्म
रीडर्स डायजेस्ट के मुताबिक, कहानी शुरू होती है साल 1902 से, जब अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट, जिन्हें टेडी के नाम से भी बुलाया जाता था, एक शिकार पर गए थे.
रूजवेल्ट मिसिसिपी में शिकार के लिए गए थे. तीन दिन की असफल कोशिश के बाद भी रूजवेल्ट किसी जानवर का शिकार नहीं कर पाए थे.
इसके बाद उन्होंने पाया कि उनके मेजबानों ने एक भालू को पेड़ से बांध रखा है ताकि रूजवेल्ट उस भालू का शिकार कर सकें.
जिस भालू को पेड़ से बांधा गया था, उसको शिकारी कुत्तों ने इतनी बुरी तरह काटा हुआ था कि भालू बहुत बुरी स्थिति में था.
ऐसे में उन्होंने खुद तो शिकार से इनकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने उनके साथ गई टीम में से एक को कहा कि उस भालू को चाकू से मार दिया जाए, ताकि उसे सभी तकलीफों से मुक्ति मिल जाए.
रीडर्स डायजेस्ट की मानें तो उस वक्त तमाम मीडिया हाउस ने भालू को मारने के उनके आदेश को नजरअंदाज करते हुए इसपर कहानी लिखी कि कैसे रूजवेल्ट ने पेड़ से बंधे भालू का शिकार करने से इनकार किया.
वॉशिंगटन पोस्ट के क्लिफोर्ड बेरीमैन नाम के पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने इसे कार्टून का रूप दे दिया. उनके कार्टून में रूजवेल्ट को शिकार करने वाले गियर पहने दिखाया गया. कार्टून में रूजवेल्ट पेड़ से बंधे भालू की ओर पीठ करके खड़े थे.
इस कार्टून ने रूजवेल्ट को लोगों की नजरों में बहुत दयालु दिखाया. इस कार्टून से प्रेरित होकर न्यूयॉर्क के एक दूकानदार मॉरिस मिकटॉम की पत्नी रोज़ ने स्टफ्ट भालू बनाया, जिसे उन्होंने रूजवेल्ट को डेडिकेट किया.
उन्हीं के नाम पर इसका नाम टेडी बियर रखा गया. स्टफ्ट भालू को टेडी नाम देने के लिए मॉरिस मिकटॉम ने राष्ट्रपति रूजवेल्ट से परमिशन मांगी. उनकी हां के बाद ही इसका नाम टेडी बियर पड़ा.