21 July 2025
Photo: ANI
केदारनाथ में खड़ी चढ़ाई वाले रास्ते पर खच्चरों पर तीर्थयात्रियों को ले जाने में मदद करने वाले अतुल कुमार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Photo: ITG
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के एक गांव के अतुल ने आईआईटी-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT-JAM) 2025 में सफलता प्राप्त की है.
Photo: ITG
अतुल स्कूल की छुट्टियों में अपने पिता के साथ केदारनाथ चढ़ाई पर खच्चरों पर लोगों को लाने ले जाने में मदद करते हैं.
Photo: ITG
अतुल ने ANI को बताया, "मुझे 12वीं तक आईआईटी के बारे में पता भी नहीं था, लेकिन फिर शिक्षकों और दोस्तों ने मेरा हौसला बढ़ाया.
Photo: ITG
तभी मुझे पता चला कि मैं आईआईटी से मास्टर डिग्री कर सकता हूं और मैंने तैयारी शुरू कर दी."
Photo: ITG
अतुल ने केदारनाथ से लौटने के बाद पिछले जुलाई में अपनी तैयारी शुरू कर दी थी.
Photo: ANI
उन्होंने कहा, "वहां नेटवर्क नहीं था. हम तंबुओं में रहते थे, इसलिए मैं पढ़ाई नहीं कर पाता था."
Photo: ANI
अतुल के एक दोस्त ने उनकी पढ़ाई में मदद की. तीन साल सात महीने की मेहनत के बाद अतुल ने आईआईटी क्रैक किया है.
Photo: PTI
उनके पिता आज भी घोड़ों की देखभाल का काम करते हैं और यही परिवार की आय का मुख्य स्रोत है.
Photo: PTI