10 Mar 2025
पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स SI यानी दरोगा बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
Credit: Meta AI
आज हम आपको बताएंगे कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सब इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती है.
Credit: Meta AI
हरियणा राज्य में सब इंस्पेक्टर को 35 हजार 400 से लेकर एक लाख 12 हजार 400 रुपये तक वेतन मिलता है.
Credit: Meta AI
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती (Haryana Police SI Recruitment) का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा रिक्त पदों के आधार पर किया जाता है.
Credit: Meta AI
आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI) के साथ अन्य तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों की भर्ती हेतु सबसे पहले एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है.
Credit: Meta AI
लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन भर्ती चयन प्रक्रिया के बाद एसआई के पद पर भर्ती होती है.
Credit: Meta AI
उत्तर प्रदेश में भी दरोगा बनने के लिए पहले लिखित परीक्षा फिर मेडिकल और PET टेस्ट देना होता है.
Credit: Meta AI
यूपी में एसआई को डियरनेस अलाउंस (DA), ट्रैवल उलाउंस (TA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), राशन मनी अलाउंस (RMA), मेडिकल, वर्दी, रिस्क, उलाउंस मिलता है.
Credit: Meta AI
इसके अलावा दिवाली पर बोनस, लॉन्ड्री अलाउंस के साथ वेतन भी मिलता है.
Credit: Meta AI
यूपी में सब इंस्टेपेक्टर को बेसिक पे 9,300 से 34 हजार 800 रुपये मिलता है और 4200 ग्रेड पे मिलता है.
Credit: Meta AI
HRA और महंगाई भत्ता 13 हजाप 500 मिलती है. कुल मिलाकर दरोगा को 35 हजार 400 से लेकर 1 लाख 12 हजार तक सैलरी मिल सकती है.
Credit: Meta AI
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दोनों ही राज्य के एसआई को बराबर सैलरी मिलती है.
Credit: All Representational Images are AI Generated