WhatsApp Image 2024 12 04 at 21537 PM 5ITG 1733302029190

यूपी असिसटेंट प्रोफसर भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा? सामने आई तरीख

AT SVG latest 1

04 Dec 2024

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21542 PM 1ITG 1733302049609

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21539 PM 2ITG 1733302046650

इस एग्जाम की डेट अब सामने आ गई है. ये परीक्षा 9 व 10 फरवरी को होगी. साथ ही सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी व टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जा सकता है.

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21538 PMITG 1733302042804

इस एग्जाम के जरिए अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा के लिए करीब एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स आवेदन किया है.

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21537 PM 2ITG 1733302034981

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन एक्सेप्ट किए थे.

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21435 PM 1ITG 1733302023336

उधर, राज्य के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों पर भर्ती होनी है.

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21537 PMITG 1733302038839

इस परीक्षा के लिए भी प्रस्तावित डेट आ गई है. जिसके अनुसार लिखित परीक्षा चार-पांच अप्रैल को आयोजित होगी.

WhatsApp Image 2024 12 04 at 21538 PM 1ITG 1733302040657

परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 16 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे थे. एग्जाम के लिए 13,33,136 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था.

Pictures Credit: Meta AI