कौन है वो 13 साल का लड़का DJ, जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंसी का ऑनरेरी एजेंट

05 Mar 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान 13 साल के  'DJ' Daniel' को सबसे कम उम्र का यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंसी का ऑनरेरी एजेंट बनाया है.

डेनियल मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. कैपिटल हिल में डीजे डेनियल को यूएस सीक्रेट सर्विस के निदेशक सीन करन ने बैज भी दिया.

डीजे डेनियल को हमेशा से सीक्रेट सर्विस का पुलिस ऑफिसर बनना था लेकिन साल 2018 में पता चला कि उन्हें ब्रेन कैंसर है, उनके लिए सबसे बड़ा दुख था कि वे अब अपना सपना पूरा नहीं कर पाएंगे.

कैंसर का पता लगने के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि उनके पास बस 6 महीने का समय बचा है. 6 साल पहले डीजे और उनके पिता ने सीक्रेट सर्विस एजेंट का सपना देखा था.

ट्रंप ने अपनी स्पीच में कहा, 'आज रात, डीजे, हम तुम्हारे लिए सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं.' जब डीजे को सीक्रेट सर्विस का बैज दिया गया तब उनके पिता भी उनके साथ मौजूद थे.

डीजे डेनियल टेक्सास के रहने वाले हैं. पिछले साल दिसंबर में, उन्हें जैस्पर पुलिस अधिकारी के रूप में मानद शपथ दिलाई गई थी.

सिर्फ यही नहीं डीजे डेनियल को मैन्सफील्ड, लेक चार्ल्स और ऑरोरा शहरों से भी सम्मान मिल चुके हैं.