भारत के रूस से तेल मंगाने पर चिढ़ रहा है अमेरिका, फिर खुद कहां से मंगाता है तेल?

07 August 2025

Aajtak.in

Photo - Pexels

अमेरिका भारत के रूस से कच्चा तेल आयात करने से चिढ़ा हुआ है और यही वजह है कि उसने टैरिफ 25 से बढ़ाकर 50% कर दिया है.

Photo - Pexels

भारत तो रूस से कच्चा तेल आयात करता है, लेकिन सवाल ये है कि अमेरिका कहां से तेल खरीदता है.

Photo - Pexels

वैसे अमेरिका खुद पेट्रोलियम और कच्चे तेल का बड़ा निर्यातक है. फिर भी यह कई दूसरे देशों से व्यापक तौर पर तेल खरीदता है.

Photo - Pexels

अमेरिका कनाडा और मैक्सिको से अधिकर पेट्रोलियम और कच्चा तेल खरीदता है.

Photo - Pexels

यूएस एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन (EIA) के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका 52% पेट्रोलियम और 60% कच्चा तेल कनाडा से आयात करता है.

Photo - Pexels

कनाडा के बाद मैक्सिको से अमेरिका कच्चा तेल खरीदता है. यहां से अमेरिका का 10 प्रतिशत कच्चा तेल और पेट्रोलियम आयात किया जाता है.

Photo - Pexels

इन दो देशों के अलावा सऊदी अरब और इराक से भी अमेरिका कच्चा तेल आयात करता है.

Photo - Pexels

अमेरिका सऊदी अरब से 7 प्रतिशत और इराक से 4% कच्चा तेल और पेट्रोलियम लेता है.

Photo - Pexels

70 के दशक में अमेरिका  कच्चे तेल और पेट्रोलियम का 70 से 80 प्रतिशत आयात खाड़ी देशों से करता था. साल दर साल इसमें गिरावट आती गई.

Photo - Pexels

कनाडा और मेक्सिको से तेल लेने के अलावा वह इन दोनों देशों को कच्चा तेल और पेट्रोलियम उत्पाद बेचता भी है.

Photo - Pexels