Ishita Kishore 1

UPSC टॉपर इशिता किशोर को मिले कितने नंबर? देखें मार्कशीट

AT SVG latest 1

By: AajTak Education

30 May 2023

Credit: Credit Name

Ishita Kishore 3

UPSC सिविल सर्विस एग्‍जाम 2022 के फाइनल रिजल्‍ट जारी हो चुके हैं जिसमें इशिता किशोर टॉपर बनी हैं. 

cropped UPSC Recruitment 2021

आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर कैंडिडेट्स के मार्क्स भी रिलीज़ कर दिए हैं.

Ishita Kishore 6

बता दें कि इस साल टॉपर इशिता किशोर ने कुल 1094 नंबर स्‍कोर किए हैं. 

Ishita Kishore 5

उन्‍हें लिखित परीक्षा में 901 जबकि इंटरव्‍यू में 193 नंबर मिले हैं. 

Ishita Kishore 7

उन्‍होंने अपनी मार्कशीट भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उनके सब्‍जेक्‍ट वाइस नंबर भी देखे जा सकते हैं.

Toppers Marksheet

दूसरी पोजिशन पर रहीं गरिमा लोहिया को 1063 नंबर मिले हैं जबकि AIR 3 उमा हरथि का स्‍कोर 1060 रहा है.