UPSC टॉपर IAS आदित्य श्रीवास्तव को मिला UP कैडर, जानिए- इनकी सक्सेस स्टोरी

02 Dec 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चयनित आईएएस अधिकारियों को कैडर आवंटित कर दिया है. 

साल 2023 के यूपीएससी टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को यूपी कैडर मिला है, जो उनका गृह राज्य भी है.

आदित्य श्रीवास्तव अब उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन काम करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी जर्नी कैसी रही है.

आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में नंबर वन रहे हैं. यूपीएससी में भी उन्होंने पहली रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर ऊंचाई को हासिल किया जा सकता है. 

उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल अलीगंज में हुई है, जो कि एक प्रतिष्ठित स्कूल है.

इस स्कूल से आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. चाहे 10वीं हो या 12वीं आदित्य ने हमेशा टॉप पर ही अपनी जगह बनाई. 

आदित्य ने कक्षा 10वीं में 97.8 और कक्षा 12वीं में 97.5 परसेंट हासिल की थी.

यहीं नहीं, जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा में भी अच्छी रैंक हासिल करके आईआईटी कानपुर में बीटेक में दाखिला लिया और 9.7 सीजीपीए लेकर आए.

2022 यूपीएससी में उन्हें 236वीं रैंक मिली थी और उसका चयन आईपीएस के लिए हुआ था. साल 2023 में उन्‍होंने यूपीएससी टॉप किया और अब यूपी में पहली पोस्टिंग मिली है.