27 April 2025
Photo Credit: Insta @navya_saharan
UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल हुए उम्मीदवारों की कहानी सामने आ रही हैं, उन्हीं में से एक हैं पूर्वा चौधरी.
Photo Credit: Insta @navya_saharan
पूर्वा ने यूपीएससी एग्जाम में 533वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की है. वे न सिर्फ अपनी उपलब्धि के लिए, बल्कि अपनी बहन नव्या सहारण की इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद चर्चा में हैं.
Photo Credit: Insta @navya_saharan
नव्या ने पूर्वा की तस्वीरों वाले एक वीडियो कोलाज को दिल छू लेने वाला कैप्शन दिया, "भाई-बहन के लक्ष्य? एक ने हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की, दूसरे ने यह कैप्शन लिखा!!!"
Photo Credit: Insta @navya_saharan
वीडियो में पूर्वा चौधरी की कई तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिनमें से एक यूपीएससी बिल्डिंग के सामने ली गई है, जो यूपीएससी इंटरव्यू के दिन की हो सकती है.
Photo Credit: Insta @navya_saharan
इसके बाद नव्या की यह पोस्ट वायरल हो गई. खबर लिखे जाने तक वीडियो 9 मिलियन से अधिक बार देखी जा चुकी है, कमेंट सेक्शन बधाई संदेशों से भर गया.
Photo Credit: Insta @navya_saharan
वहीं इंस्टाग्राम पर पूर्वा के भी 37k से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
Photo Credit: Insta @navya_saharan
पूर्वा चौधरी, राजस्थान जिला हनुमानगढ़ गांव बोलवाली की रहने वाली हैं.
Photo Credit: Insta @navya_saharan
पूर्वा चौधरी और बहन नव्या सहारण ने लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ाई की है. पिता का नाम ओमप्रकाश सहारण और मां का विकास सहारण हैं. (नव्या सहारण और मां विकास सहारण की तस्वीर)
Photo Credit: FB @Vikas Saharan
पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण भी RAS अधिकारी है और वर्तमान में कोटपूतली ADM पद पर हैं.
Photo Credit: FB @OM Prakash Saharan