डॉक्टर और IPS बनने के बाद बेस्ट फ्रेंड्स ने एकसाथ क्लियर किया UPSC, कहा- सबसे जरूरी...

15 Jan 2025

साल 2022 की यूपीएससी परीक्षा में हरियाणा की दिव्या तनवर और राजस्थान की मुदिता ने एक साथ परीक्षा पास की थी.

मुदिता और दिव्या, दोनों ही काफी अच्छी दोस्त हैं और दिल्ली में साथ रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं.

दिव्या तनवर इससे पहले भी यूपीएससी क्लियर कर चुकी हैं तब उनका IPS के लिए चयन हुआ था.

ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने फिर एक अटेंप्ट दिया और उनका फिर एक बार UPSC क्लियर हो गया. हालांकि उनके सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार, वह अभी IPS पद पर ही तैनात हैं.

लल्लनटॉप को दिए हुए इंटरव्यू में टिप्स देते हुए दिव्या और मुदिचा ने कहा कि प्रिपेरेशन के दौरान अच्छी और भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है.

मुदिता ने बताया कि वह हमेशा रात को पढा़ई किया करती थीं और कई बार तो ऐसा होता था कि थोड़ी देर पढ़ाई की और थोड़ा देर सो गए.

दिव्या ने कहा कि अगर आप अच्छी नींद लेंगे तो आपका माइंड फ्रेश रहेगा, इससे पढ़ा हुआ हमेशा याद रहता है.

मुदिता ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ा जाए, आप ब्रेक भी ले सकते हैं.

UPSC के लिए मुदिया और दिव्या दोनों का ऑप्शनल सब्जेक्ट हिंदी साहित्य था. मुदिता की यूपीएससी में 381 रैंक आई थी.

Pictures Credit: Instagram