रेलवे की नौकरी के साथ UPSC की तैयारी, 13वीं रैंक लाने वाली IAS मेधा ने ऐसे पास की परीक्षा

09 Dec 2024

मेधा ने साल 2023 में यूपीएससी में 13वीं रैंक हासिल की थी. यह उनका पांचवां अटेंप्ट था. इससे पहले दूसरे अटेंप्ट में उनकी 311 रैंक आई थी.

मेधा आनंद मूलरूप से बरेली की रहने वाली हैं. मेधा की पढ़ाई उनके होम टाउन से ही हुई है.

पढ़ाई में तेज मेधा स्कूल में कल्चरल एक्टिविटी में भी हिस्सा लिया करती थीं.

मेधा आनंद ने कानपुर के मशहूर हारकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

अपने ग्रेजुएशन के दौरान ही मेधा ने तय कर लिया था कि उन्हें सिविल सर्विस में जाना है. ग्रेजुएशन खत्म होते ही वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं.

मेधा ने यूपीएससी परीक्षा दो बार पास की है. पहली बार उन्हें साल 2019 में सफलता हासिल हुई. मेधा को रैंक 311 प्राप्त हुआ और वो रेलवे सर्विस में बतौर IRPS ऑफिसर सेलेक्ट हुईं.

रेलवे में नौकरी करते हुए मेधा ने फिर से सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. दिन में ड्यूटी करने के बाद वो रात में पढ़ाई करने लगीं.

इसका फल भी उन्हें मिला और वो 2023 की परीक्षा में रैंक 13 लाकर पास हो गईं. उनका चयन IAS के लिए हुआ.

ANI से बात करते हुए मेधा ने बताया कि वह इस सफलता का श्रेय अपनी फैमिली और दोस्तों को देती हैं.

मेधा ने बताया कि रेलवे की नौकरी के दौरान यूपीएससी की पढ़ाई के लिए उनके सीनियर और साथ काम करने वालों ने बहुत साथ दिया है.

Pictures Credit: Instagram