27 Aug 2024
25 साल की उम्र में सुमन यादव ने देश की प्रतिष्ठित और कठिन माने जाने वाली परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 170वीं रैंक हासिल की थी.
पहले अटेंप्ट में वह असफल रही थीं. लेकिन पहली बार सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, बल्कि पूरे जोश के साथ तैयारी की.
सुमन ने पहली से 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई गुरुग्राम के सुचेता मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की.
10वीं के बाद इंटर की पढ़ाई सुमन यादव ने जमालपुर गांव में सूरज पब्लिक स्कूल से की.
सुमन यादव ने गुरुग्राम से ही अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है.
पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इस एग्जाम के लिए सुमन ने तीन साल तैयारी की थी.
सुमन को जब भी लगता था कि वह इस बार क्लियर नहीं कर पाएंगी, ऐसे वक्त में वह खुदको और भी ज्यादा मोटिवेट करती थीं.