04 Mar 2025
हरियाणा के गांव की रहने वाली दिव्या तंवर ने 22 की उम्र में IPS बनने के बाद फिर एक बार यूपीएससी दिया और वे 23 की उम्र में IAS बन गईं.
दिव्या ने इंटरव्यू में कहा कि जब मैं आठ नौ साल की थी तो पिता का साया सिर से उठ गया था.
बहुत गरीबी और तंगहाली में जीवन बीता. मैं जब भी पढ़ती थी, अपनी मम्मी को दिमाग में रखकर पढ़ती थी कि उन्हें प्राउड फील कराना है. उन्हें यहां से निकालना है.
दिव्या ने कहा कि जब मैं स्कूल में थी तो अनुअल फंक्शन था एसडीएम सर चीफ गेस्ट बनकर आए थे. उनका रुतबा देखा, उन्होंने स्पीच दिया, इतनी इज्जत मिली तो सोचा कि मुझे भी एसडीएम बनना है.
कॉलेज गई तो यूपीएससी का पता चला. फिर मैंने यूपीएससी की वेबसाइट से सिलेबस देखा.
दिव्या ने कहा कि मैंने सिलेबस देखा, पैटर्न देखा और तैयारी शुरू कर दी. जब स्ट्रगल होते हैं तो दिमाग में ज्यादा प्रेशर होते हैं.
मैंने उन हालातों में हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड रखा, सोच लिया था कि निकालना है तो उसी एक कमरे में तैयारी की.
मां के साथ साथ बहन भाई ने सपोर्ट किया. कभी घर का काम नहीं करना पड़ा. फंक्शन होता था तो मैं कहीं और जैसे मौसी के घर चली जाती थी.
दिव्या ने आगे कहा कि इस फील्ड में तो आसपास रिलेटिव या सीनियर कोई था नहीं. दिव्या ने तैारी के बारे में बस गूगल यूट्यूब से देखा.
दिव्या बताती हैं कि पांचवीं तक गांव में पढ़ी, फिर पांचवीं में नवोदय में सलेक्शन हो गया. उसके बाद 12वीं के बाद सरकारी पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
फीस और किताबों के खर्च के लिए गांव के मनु स्कूल में दो तीन घंटे पढ़ाती थी. घर में ट्यूशन पढ़ाया. मैंने टॉपर्स के जो इंटरव्यू देखे थे, उनकी सुझाई किताबें खरीदीं.
एनसीईआरटी की किताबों से तैयार की. प्रीवियस इयर पेपर देखे, टेस्ट सीरीज ज्वाइन की. मेरी स्ट्रेटजी में पहला लेशन यही था कि घबराना नहीं है परेशानियों से, आज नहीं तो कल, मेहनत बेकार नहीं जाती.
बता दें कि दिव्या का यह दूसरा प्रयास था, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 उनका पहला प्रयास था. पिछली बार उनकी 438वीं रैंक थी और उन्हें आईपीएस रैंक मिली थी.
उन्हें मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था. उन्होंने बेहतर रैंक लाकर आईएएस पाने के लिए तैयारी जारी रखी.
मेहनत रंग लाई और अब यूपीएससी परीक्षा 2022 के रिजल्ट में उन्हें 105वीं रैंक मिली.