27 Nov 2024
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. लाखों उम्मीदवार सालों-साल इसकी तैयारी करते हैं.
UPSC एस्पिरेंट्स अकसर इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते है कि पढ़ाई ऑनलाइन करनी चाहिए या ऑफलाइन?
दृष्टि IAS कोचिंग संस्थान के संस्थापक और यूपीएससी एस्पिरेंट्स के चहेते शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने इस सवाल का जवाब बेहद कम शब्दों में दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो नौकरी मत छोड़िए आप ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं.
अगर आप दिल्ली या कोई बड़ा शहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते तो एक-दो साल ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं.
उसके बाद जब बेसिक आइडिया हो जाए तो 6 महीने के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर आकर पढ़ाई करें. ताकि आपकी तैयारी में धार आ सके.
अगर आपके पास समय और फाइनेंशियली भी मैनेज कर सकते हैं तो ऑफलाइन या हाइब्रिड से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.