UPSC का एग्जाम दे रहे हैं तो याद रखें ये बातें, टॉपर ने बताए टिप्स

07 March 2024

IAS और IPS बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार UPSC का एग्जाम निकालने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं.

साल 2018 की टॉपर सृष्टि जयंत देशमुख ये उम्मीदवारों के लिए कई जरूर टिप्स शेयर किये थे.

सृष्टि ने बताया कि अगर आप ये परीक्षा पास करना चाहते हैं तो अपने दिन को कंट्रोल करें.

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो न्यूज पेपर पढ़ना बिल्कुल स्किप न करें. पेपर पढ़ें और नोट्स बनाना शुरू करें.

इसी से साथ आंसर राइटिंग के लिए समय निकाले. वहीं टेस्ट सीरीज को सॉल्व करना न भूलें. यहां आप पेपर के पैटर्न को बारीकी से समझ सकेंगे.

सृष्टि ने बताया- किसी भी प्रश्न का जवाब देते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि जवाब कैसे देना है. कैसे जवाब को और मजबूत बनाना है.

उन्होंने बताया है जवाब में आप फ्लो चार्ट, डायग्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा में इकोनॉमिक्स सर्वे और बजट जैसे मुद्दे काफी मान्य रखते हैं. इनपर अपनी नजर बनाए रखें.  

परीक्षा में जब भी इनसे जुड़ा सवाल पूछा जाता है तो आप कुछ आंकड़ों का उदाहरण देते हुए अपना जवाब दे सकते हैं.

सृष्टि ने बताया जब पिछले साल मैंने इकोनॉमिक्स सर्वे की पढ़ाई की थी. उस समय मैंने "fertility stopping rules" (प्रजनन संबंधी नियम) के बारे में पढ़ा था.

 उस वक्त मुझे नहीं मालूम था, लेकिन मैंने इस शब्द को नोट किया. इससे ये भी मालूम पड़ता है कि आप कुछ ऐसी बातों के बारे में भी जानते हैं तो समाज की सच्चाई को दर्शाती हैं.