UPSC में पूर्वा चौधरी को मिले इतने नंबर, अब OBC सर्टिफिकेट पर छिड़ा विवाद!

04 May 2025

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पूर्वा चौधरी ने 533वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर अपने परिवार और हनुमानगढ़ जिले के बोलावाली गांव का नाम रोशन किया.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

उन्हें लिखित परीक्षा में 771 नंबर और साक्षात्कार में 165 नंबर यानी कुल 936 नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट में 533वां स्थान मिला है.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

पूर्वा चौधरी ने लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ाई की है. पिता का नाम ओमप्रकाश सहारण और मां का नाम विकास सहारण है.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

उनके पिता ओमप्रकाश सहारण राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी हैं और वर्तमान में कोटपूतली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

OBC कैटेगरी से यूपीएससी CSE क्रैक करने वाली पूर्वा चौधरी के सर्टिफिकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि सीनियर RAS अधिकारी की बेटी होने के बाद OBC-NCL का लाभ लेना गलत है. उन्होंने OBC सर्टिफिकेट का गलत इस्तेमाल किया है.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि पूर्वा के पास महंगे हैंडबैग और कार हैं, जिसके आधार पर उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

Photo Credit: Insta @navya_saharan

इस विवाद पर पूर्वा के पिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोप गलत और आधारहीन हैं.

Photo Credit: FB @OM Prakash Saharan

उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा अगर कोई व्यक्ति 40 वर्ष की आयु से पहले डायरेक्ट क्लास-1 (ग्रुप A) या RAS जैसे पद पर भर्ती होता है, तो उसका परिवार OBC-NCL लाभ से वंचित हो जाता है.

Photo Credit: FB @OM Prakash Saharan

ओमप्रकाश सहारण ने बताया कि वे 44 वर्ष की आयु में RAS बने थे, इसलिए उनकी बेटी पूर्वा को OBC-NCL लाभ लेने का पूरा अधिकार है उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है.

Photo Credit: FB @OM Prakash Saharan